CM पुष्कर धामी
CM पुष्कर धामीSocial Media

देश में सबसे कठोर सजा का क़ानून हम धर्मांतरण पर लागू करने जा रहे हैं: CM पुष्कर धामी

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत में अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन को संबोधित किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • चंपावत में अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन आयोजित

  • CM धामी ने अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन को संबोधित किया

  • CM ने कहा, हमारी सरकार योग और आयुष के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के चंपावत में आज शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए और चंपावत में CM पुष्कर धामी ने अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन को संबोधित किया।

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं :

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा- इस कार्यक्रम में उपस्थित मेरे सभी बड़े बुजुर्ग, स्कूल के छात्रों एवं योग साधकों को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

उत्तराखण्ड ऋषियों की तपस्थली रही है, यह योग और अध्यात्म की भूमि है। हमारी जीवन पद्धति बहुत कारगर रही है, हमने कोरोना महामारी के समय में भी इसे महसूस किया है।

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हमने कई और संकल्प लिए हैं, जिन्हें पूरा किया जा रहा है :

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा और योग सम्मेलन में अपने संबोधन में यह बात भी कही कि, ''हमारी सरकार योग और आयुष के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। हमने कई और संकल्प लिए हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है।''

धर्मांतरण को लेकर भी हमारी सरकार ने कड़ा फ़ैसला लिया है :

इस दौरान उन्‍होंने समान नागरिक संहिता का जिक्र करते हुए आगे यह भी कहा- समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर भी हमने निर्णय लिया है। जिस पर कमेटी काम कर रही है। धर्मांतरण को लेकर भी हमारी सरकार ने कड़ा फ़ैसला लिया है। देश में सबसे कठोर सजा का क़ानून हम धर्मांतरण पर लागू करने जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com