CM पुष्कर सिंह धामी
CM पुष्कर सिंह धामीSocial Media

CM पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन पुरस्कार वितरण समारोह को किया संबोधित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया।
Published on

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने समारोह को संबोधित भी किया।

सुशासन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सभी पुरस्कृत लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी :

देहरादून में सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा- आज सुशासन दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सभी पुरस्कृत लोगों को मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आज भारतीय राजनीति के शीर्ष पुरुष, ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता और जिन के समय में उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को जयंती पर मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

चाहें कवि हो या वक्ता के रूप में हो अथवा प्रधानमंत्री के रूप में हो, अटल जी का जीवन समस्त देशवासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

CM पुष्कर सिंह धामी के संबोधन की बातें-

  • CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अटल जी के समय में देश को बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं प्राप्त हुई। अटल जी द्वारा चलाई गई 'प्रधानमंत्री सड़क योजना' उत्तराखण्ड जैसे राज्य के लिए एक संजीवनी की तरह साबित हुई। इस योजना से गांव-गांव तक सड़क पहुंची।

  • उन्होंने आगे यह भी कहा, अटल जी का पूरा जीवन भारत माता को समर्पित रहा। राष्ट्रहित में उनके विचार एवं उनके द्वारा लिखी गई कविताएं आज भी प्रासंगिक है।

  • आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं साथ ही पूरे देश में एक नई कार्य संस्कृति विकसित हुई है, यह सब भी सुशासन की वजह से ही संभव हुआ है, क्योंकि जब सुशासन ऊपर से चलता है तो नीचे तक जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com