अमृतसर के व्यवसायियों के साथ CM केजरीवाल का संवाद- दी यह 7 गारंटी
पंजाब, भारत। पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के चुनावी वाादों को सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं और उनके दौरे का आज दूसरा व लास्ट दिन है। इस दौरान वे यहां बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहें। CM अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को अमृतसर में पंजाब के शिक्षकों के लिए 8 बड़ी गारंटी के बाद अब अमृतसर के व्यवसायियों के साथ संवाद किया।
व्यापार मज़बूत होगा तो नए रोज़गार भी पैदा होंगे :
अमृतसर के व्यवसायियों के साथ संवाद कार्यक्रम में CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, ''पंजाब में व्यापार मज़बूत होगा तो नए रोज़गार भी पैदा होंगे। पंजाब से बाहर गए एक-एक युवा को वापस लाकर तरक्की में पार्टनर बनाएंगे।'' इस दौरान CM केजरीवाल ने पंजाब के कारोबारियों के लिए की 7 गारंटी-
व्यापारियों के लिए और उनके द्वारा आयोग
छापे राज का अंत, हफ्ता व्यवस्था, गुंडा टैक्स
6 महीने में सभी वैट रिफंड
24x7 बिजली की आपूर्ति
व्यापार के लिए वैश्विक पोर्टल
सुरक्षा की समुचित व्यवस्था
फोकल पॉइंट बढ़ाएं और इंफ्रा को ठीक करें
मैंने कहा- 'मैं व्यापारियों को पार्टनर बनाने आया हूँ।' 2 दिन बाद चन्नी साहब का अखबारों में ऐड आ गया "मैं तुहानु पार्टनर बनाना चहुँदा" चन्नी साहब, लैंग्वेज तो बदल लेते।
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल
पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधारों की जरूरत :
बता दें कि, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में यह दावा भी किया है कि, पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधारों की जरूरत है, इसी के चलते उन्होंने इसके लिए यह अहम घोषणा कर यह 8 बड़ी गारंटी दी-
शिक्षा प्रणाली को बदलेंगे
संविदात्मक नौकरियों को स्थायी में बदलेंगे
स्थानांतरण नीति बदलेंगे
शिक्षकों के लिए कोई गैर-शिक्षण कार्य नहीं होगा
सभी रिक्तियों को भरेंगे
विदेश से प्रशिक्षण कराएंगे
समय पर प्रमोशन देंगे
कैशलेस मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।