हैदराबाद हवाई अड्डा मेट्रो रेल परियोजना का CM केसीआर ने किया शिलान्यास व जनसभा को किया संबोधित
हैदराबाद, भारत। हैदराबाद के तेलंगाना को आज 31 किलोमीटर लंबी हैदराबाद हवाई अड्डा मेट्रो रेल परियोजना की सौगात मिली है। दरअसल, आज शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने हैदराबाद हवाई अड्डा मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया है।
मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने जनसभा को किया संबोधित :
हैदराबाद हवाई अड्डा मेट्रो रेल परियोजना के शिलान्यास के मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, "माइंडस्पेस जंक्शन से शम्साबाद (हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) तक बन रही मेट्रो रेल परियोजना पर करीब 6,250 करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना में 27 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रास्ता और 2.5 किलोमीटर मार्ग भूमिगत होगा।"
यह 100 फीसदी राज्य सरकार, जीएमआर समूह और एचएमडीए (हैदराबाद मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण) द्वारा वित्त पोषित परियोजना है। शहर के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की देखभाल जीएमआर समूह करता है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव
शहर में बेहतर संपर्क (कनेक्टिविटी) का करेंगे निर्माण :
तो वहीं, हैदराबाद में मेट्रो रेल योजना की सौगात देने के दौरान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने आगे यह बात भी कही कि, ‘‘केन्द्र सरकार इसमें सहयोग करे या नहीं, हम शहर में बेहतर संपर्क (कनेक्टिविटी) का निर्माण करेंगे।’’
हवाई अड्डा मेट्रो को वास्तविकता में बदलने के लिए अधिकारियों के प्रयासों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने बताया कि, "सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के सौहार्दपूर्ण तरीके से रहने के कारण ‘कॉस्मोपॉलिटन शहर’ के तौर पर जाना जानेवाला हैदराबाद अब वैश्विक शहर (ग्लोबल सिटी) बन गया है।" साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, "अविभाजित आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान राज्य का उचित विकास नहीं हुआ। हैदराबाद शहर राज्य के सभी बिजली घरों और राष्ट्रीय पावर ग्रिड से जुड़ने के बाद ‘पावर आइलैंड’ बन गया है और इस कारण चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।