नहीं चलेगा सीएम गहलोत का ओल्ड पेंशन स्कीम को पुनः लागू करने का दाव
जयपुर, राजस्थान। जिन राज्यों में कांग्रेस या कांग्रेस के समर्थन से बनी हुई सरकार है उस राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम को वापिस लागू कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब में भगवंत मान वाली आम आदमी पार्टी की सरकार हैं वहां भी पुरानी स्कीम को लागू कर दिया गया हैं। झारखंड और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम को पुनः स्थापित कर दिया हैं l सीएम अशोक गहलोत ने भी यही करने की कोशिश की थी जिससे उनका विधानसभा चुनाव से पहले का यह दाव एक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा था, लेकिन नीति आयोग ने इस पर चिंता जता कर मास्टर स्ट्रोक माने जाने वाले दाव को फीका कर दिया है।
स्कीम को पुनः लागू करने को लेकर चिंता जताते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा-
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने इस स्कीम को पुनः लागू करने को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि, यह आने वाले भविष्य के करदाताओं के लिए बोझ बन सकता हैं। उनका कहना है कि, इस स्कीम को लागू करने के बाद सरकार पर 41000 करोड़ का दबाव आएगा। उनका मानना है कि, राज्य सरकारों के पास इतना पैसा ही नही है की वह खुद इस स्कीम के पैसों का भुगतान कर सके जिसकी वजह से सारा भार केंद्र सरकार पर ही आएगा। आम नागरिकों के शिक्षा, चिकित्सा, पानी, पेट्रोल, परिवहन, बिजली आदि की योजनाओं से कटौती करनी होगी।
राजीतिक दलों पर निशाना साधते हुए उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा-
उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने राजीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि, राज्यों को यह वित्तीय अनुशासनहीनता की छूट नहीं दी जानी चाहिए और पार्टियों को ये भी समझना चाहिए कि, वह बिना प्लानिंग के चुनाव प्रचार में कोई भी ऐसे वायदे न करे। बेरी ने आगे कहा की राज्य और केंद्र सरकारें वित्त जैसे मुद्दों और जो स्कीम संसद में कानून पर दोनो राज्य और केंद्र सरकारें साथ बैठ कर समीक्षा करे, बिना सोचे समझे कोई भी चुनाव में वित्तीय वादा न करे।
अशोक गहलोत ने मार्च 2022 में विधानसभा के बजट सत्र में इस स्कीम को पुनः स्थापित करने का ऐलान किया था। इस स्कीम से 7 लाख कर्मचारियो को लाभ पहुंचने वाला था। पेंशनर्स इस ऐलान से खुश थे, लेकिन नीति आयोग ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया। ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग बहुत टाइम से चल रही है, क्योंकि नई स्कीम में कर्मचारियों को अगर पेंशन चाहिए तो उसका वित्तीय भार उन्हे खुद उठाना पड़ता वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को हर महीने पेंशन की राशि सीधा बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाती थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।