गुजरात में राज्यव्यापी शोक- मोरबी त्रासदी पीड़ितों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में CM पटेल हुए शामिल
गुजरात, भारत। गुजरात में मोरबी त्रासदी के बाद आज 2 नवंबर (बुधवार) को राज्यव्यापी शोक है, जिसके चलते सभी सरकारी दफ्तरों पर झंडे आधे झुके रहेंगे एवं कोई आधिकारिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे। इसके साथ ही आज बुधवार काे मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए अहमदाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भी आयाेजन हुआ।
CM भूपेंद्र पटेल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए :
इस दौरान गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी त्रासदी पीड़ितों के लिए अहमदाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यव्यापी शोक को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर बताया कि, ''गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक मनाने का फैसला किया है। राज्य में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। ''
हादसे में मरने वालों की अनुमानित संख्या 135 :
बता दें कि, 30 अक्टूबर को मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना हुई थी, हादसे में मरने वालों की वर्तमान संख्या 135 है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार शाम को मोरबी भी पहुंचे थे, भीषण हादसे का जायजा लेने के साथ ही उस ब्रिज को करीब से देखा जिसके टूटने से 135 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा उन्होंने नदी में बचाव कार्य में जुटे राहत कर्मियों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात और उनसे बातचीत भी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी के सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल लोगों से उनका हाल-चाल जाना व पीड़ित लोगों से बातचीत भी थी।
हादसा इतना दर्दनाक था कि, विदेशों के नेताओं की आर से भी मोरबी पुल हादसे पर गहरी संवेदना जताई गई है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मोरबी शहर में एक पुल टूटने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।