पंजाब, भारत। पंजाब के अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आज बुधवार को G20 सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस दौरान शिक्षा पर जी-20 बैठक मेंअमृतसर के खालसा कॉलेज और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में विभिन्न मुद्दों पर सेमिनार की चर्चा की गई।
CM भगवंत मान ने शिक्षा पर जी-20 बैठक को किया संबोधित :
तो वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बुधवार को श्री अमृतसर साहिब में शिक्षा पर जी-20 बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यह बताया है- हमने 16 मार्च 22 को शपथ ली और शिक्षा की एक बड़ी नींव बनाने का वादा किया। हम पंजाब में नए 16 मेडिकल कॉलेज और 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलने की योजना बना रहे हैं। अब बच्चा जिस क्षेत्र में जाना चाहता है उसे School of Eminence में वही Training दी जाएगी।
पंजाब की बहुत उपजाऊ भूमि है और इसे भारत के खाद्य कटोरे के रूप में जाना जाता है। हम ट्रैक्टर, साइकिल और अन्य ऑटोमोबाइल के निर्माण में नंबर 1 हैं। पंजाब आगामी रग्बी विश्व कप 2023 के लिए खेल सामग्री की आपूर्ति करेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान
अमृतसर में G20 शिखर सम्मेलन :
बता दें कि, अमृतसर में आज सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के साथ अमृतसर में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। जी-20 की बैठक के दौरान मुख्य कार्यक्रम शिक्षा पर है, जो 15 से 17 मार्च तक शहर में आयोजित हुआ है। पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मुख्य रूप से पहुंचे और ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। G20 अध्यक्षता के दौरान, एजुकेशन वर्किंग ग्रुप 4 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, तकनीकी शिक्षा, काम का भविष्य, और अनुसंधान और नवाचार सहयोग के मुद्दे शामिल हैं।
एग्जीबिशन का CM भगवंत मान ने किया शुभारंभ :
इस मौके पर खालसा कॉलेज में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की और दूसरी एजुकेशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के दौरान एग्जीबिशन का शुभारंभ किया एवं विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।