Delhi-NCR Weather Update
Delhi-NCR Weather UpdateSocial Media

दिल्ली-NCR में अगले चार दिन तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी

Delhi-NCR Weather: दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Published on

Delhi-NCR Weather Forecast: सावन शुरू होने के बाद से देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच राजधानी दिल्ली-NCR में बारिश से जुड़ी खबर सामने आई है। बता दें, राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आज मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

जारी रहेगा बारिश का दौर:

बता दें कि, मौसम विभाग ने बारिश की वजह से अधिकतम व न्यूनतम पारे में भी कमी आने की संभावना जताई है। इस बारे में मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, मानसूनी गर्त उत्तर की दिशा में बढ़ रही है। इस वजह से आगामी दो से तीन दिन तक दिल्ली व आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

येलो अलर्ट जारी:

मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। 21 से 23 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तामपान 32 डिग्री तक सिमट जाएगा। वहीं, 24 जुलाई से बारिश कुछ हल्की हो जाएगी। फिर इसके बाद भी 25 जुलाई तक तापमान 34 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है।

आईएमडी दिल्ली ने इस बारे में कहा कि, "आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।"

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में अगले चार दिन तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में अगले चार दिन तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, अलर्ट जारीSocial Media

इन राज्यों में भी मूसलाधार वर्षा की संभावना:

वहीं, अगले 24 घंटे में गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान है। उधर, सूखे का सामना कर रहे बिहार को आज से राहत मिल सकती है। निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, बिहार में कई इलाकों में मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान जताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com