Ram Vilas Paswan Jayanti: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की आज 5 जुलाई को जयंती है। इस मौके पर उनके पुत्र और पार्टी नेता चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पासवान नाम की किताब का किया विमोचन :
राम विलास पासवान जयंती के इस विशेष मौके पर चिराग पासवान ने आज 'पासवान' नाम की किताब का विमोचन किया। चिराग पासवान ट्वीट कर कहा- पिता जी स्वर्गीय राम विलास पासवान जी के जन्म दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी द्वारा लिखी गई पुस्तक **संकल्प साहस और संघर्ष** का लोकार्पण मम्मी आदरणीय रीना पासवान जी द्वारा किया गया।
इसके अलावा आज चिराग पासवान 'आशीर्वाद यात्रा' भी शुरू करने जा रहे हैं। बीते दिनों जिस तरह पार्टी दो फाड़ हो गई है, उस बीच चिराग पासवान एक बार फिर पार्टी पर अपना दावा मजबूत करने के लिए इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। LJP नेता चिराग पासवान ने बताया- आज हाजीपुर से मैं 'आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत कर रहा हूं। ये यात्रा बिहार के हर ज़िले से होती हुई गुजरेगी। इसका एक ही लक्ष्य है, सबके पास जाना और आशीर्वाद लेना। मुझे किसी को ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है। ये यात्रा मैं अपनी संतुष्टि के लिए निकाल रहा हूं।
हैप्पी बर्थडे पापा जी, आपकी बहुत याद आती है :
रामविलास पासवान के जन्मदिन पर चिराग पासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से पिता की एक पुरानी तस्वीर को भी शेयर करते हुए इस भावुक होकर उन्हें याद किया है। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें रामविलास पासवान केक काट रहे हैं और साथ में उनकी भी हैं। चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा जी, आपकी बहुत याद आती है, मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्थिति में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे। आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा। मैं जानता हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ हैं, लव यू पापा जी।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।