वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने का न्यौता
वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने का न्यौताRaj Express

World Buddhist Meeting 2023: CM भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म के गुरू दलाईलामा को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता

Gurugram Sirpur World Buddhist Meeting 2023: विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने धर्मशाला में मुलाकात करने के दौरान दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
Published on

Gurugram Sirpur World Buddhist Meeting 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा (Buddhist leader Dalai Lama) को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी (Development Authority Chairman Satish Jaggi) ने धर्मशाला (Dharamshala) पहुंचकर दलाई लामा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुरू दलाई लामा को मुख्यमंत्री की तरफ से छत्तीसगढ़ आने का न्यौता (Guru Dalai Lama to visit Chhattisgarh) दिया। जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने का न्यौता

धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट के दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जग्गी ने मुख्यमंत्री बघेल की बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज (World Heritage) में स्थापित करने की मंशा से अवगत कराया। जग्गी ने दलाई लामा को बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग (World Buddhist Meeting) में आमंत्रित किया है।

सिरपुर का इतिहास

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर अपनी ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र हैं। यह पांचवी से आठवीं शताब्दी के मध्य दक्षिण कोसल की राजधानी थी। यह स्थल पवित्र महानदी के किनारे पर बसा हुआ हैं। सिरपुर में सांस्कृतिक एंव वास्तुकौशल की कला का अनुपम संग्रह हैं। पुरातन काल (सोमवंशी राजाओ का काल) में सिरपुर को `श्रीपुर` के नाम से जाना जाता था तथा यह दक्षिण कोसल की राजधानी थी भारतीय इतिहास में सिरपुर अपने धार्मिक मान्यताओ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के कारण आकर्षण का केन्द्र था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com