'रायपुर चलो' नारे के साथ खिलाड़ी आज राजधानी में करेंगे प्रदर्शन, खेल मंत्री के निवास का करेंगे घेराव
हाई लाइट्स
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राज्य के खिलाड़ी सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई।
4 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर खेल मंत्री के निवास का घेराव करेंगे।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भ्रष्टाचार का आरोप।
Demonstration of Players with 'Raipur Chalo' Slogan: रायपुर। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राज्य के खिलाड़ी सड़कों पर लड़ाई लड़ने वाले है। इस लड़ाई में खिलाड़ियों को भाजयुमो का समर्थन भी मिला है। “रायपुर चलो“ नारे के साथ खिलाड़ी प्रदर्शन मंगलवार को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ी पिछले 4 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर खेल मंत्री के निवास का घेराव करेंगे। वहीं खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि, खेल दिवस पर 29 अगस्त को खेल अलंकरण समारोह पिछले चार वर्षों से बंद कर खिलाड़ियों को कांग्रेस कार्यालय बुलाकर खेल प्रतिभा सम्मान का आयोजन कराकर खिलाड़ियों को गुमराह कर गुलामी का प्रमाण पत्र बाँटने का आरोप लगाया है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि, उन्होंने पिछले सप्ताह 200 से ज्यादा पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा खेल अलंकरण समारोह के आयोजन, उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषणा, उत्कृष्ट खिलाड़ी नियम में संशोधन, कोच की भर्ती, खेलो इंडिया के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि समेत खेल से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर संचालक खेल विभाग को ज्ञापन सौंपे जाने, खेल मंत्री उमेश पटेल का निवास घेरने और मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने का हवाला देकर कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों की न्यायोचित मांगें पूर्ण नहीं किए जाने के विरोध में 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से कलेक्ट्रेट परिसर तक भूपेश सरकार की खिलाड़ी विरोधी नीति के विरोध में खिलाड़ियों द्वारा काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री कश्यप ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने अपने हक के लिए पूरे शासनकाल में हर वर्ग को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है। साथ ही आगाह किया कि, प्रदेश सरकार अब खिलाड़ियों से तो ‘खेल’ करना बंद करे और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने कर्मों के परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।