छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्रRaj Express

Winter Session : छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी

Chhattisgarh Winter Session 2023 : शीतकालीन सत्र में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया होगी सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
Published on

हाइलाइट्स

  • 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र ।

  • अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा शीतकालीन सत्र में ।

  • शीतकालीन सत्र में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया होगी।

Chhattisgarh Winter Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र 19दिसंबर से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 19, 20 और 21 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा।

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में (विधानसभा सत्र) विषय लाया गया था, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया होगी सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा ,इसके अलावा सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा।

इसके साथ ही नक्सल वारदात पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री इस विषय पर बहुत गंभीर हैं इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं करने का बीत कहते हुए नक्सलियों पर एक्शन लेने की जरूरत बताई।

कांग्रेस के पूर्व विधायकों के दिल्ली जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर जो आरोप लगाते थे, वह सही थे। कांग्रेस को सरकार मिली तो सुख पाने और धन संचय करने का साधन बना लिया, राजनीति शक्ति की आराधना है। शक्ति प्राप्त करके समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। चौक-चौराहे में भी पैसे की उगाही की गई, ये संस्कृति नीचे तक चली गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com