Weather Update: मूसलाधार वर्षा से डूबा रपटा, आज भारी बारिश के साथ आंधी, गिरेगी बिजली
हाईलाइट्स
प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी।
मूसलाधार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव।
मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की दी चेतावनी।
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश बारिश का दौर जारी है। लगातार भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए है। बीते दिन तेज बारिश से नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया। वहीं, कमलेश्वरपुर इलाके में घुनघुट्टा नदी में बाढ़ आने से रपटा पानी में डूब गया। विभाग का कहना है कि रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने जैसी स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही प्रदेश भर में लगातार बारिश का यह क्रम आने वाले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, मानसून द्रोणिका गंगानगर,हिसार के साथ ही दक्षिण पूर्व की ओर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से रविवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिरेगी। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र की मजबूत हो गया है और इसके प्रभाव से लगभग 10 दिनों बाद प्रदेश भर में अच्छी बारिश शुरू हुई है।
रपटा डूबने से आवागम हुआ बाधित :
प्रदेश में लगातार भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पद रहा है। बीते दिन शनिवार को हुई मूसलाधार वर्षा से अंबिकापुर के कमलेश्वरपुर इलाके में घुनघुट्टा नदी में बाढ़ आने से रपटा पानी में डूब गया। इससे कुछ देर तक इस मार्ग में आवागमन प्रभावित रहा। इसके अलावा इलाके के कई स्कूल और गली- मोहल्लों में जल भराव हो गया है।
यह भी पढ़े।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।