Vishwakarma Puja 2023: CM बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और राज्यपाल ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा...
Vishwakarma Puja 2023: रायपुर, छत्तीसगढ़। आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। इस अवसर पर पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा की पूजन- अर्चन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रविवार को मुख्यमंत्री के राजधानी रायपुर निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन सचिवालय में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर निवास में पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की है इसकी फोटो सीएम भूपेश बघेल ने साझा की है। उन्होंने फोटो साझा करते हुए कहा कि, मैं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए हैदराबाद में हूँ। आज मुख्यमंत्री निवास में धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल जी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
राजभवन सचिवालय में भगवान विश्वकर्मा की पूजा :
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन सचिवालय में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजभवन सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, जिसने साथ राज्यपाल ने यह पूजा संपन्न की है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाये दी है। उन्होंने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, संसार के प्रथम वास्तुकार, निर्माण और सृजन के देवता, भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर सभी श्रमवीरों सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। इसके बाद सीएम बघेल ने आगे कहा कि, हमारे श्रमवीर नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।