विधानसभा मानसून सत्र: दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज
दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि
सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि देने के तत्काल बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें अब विधानसभा सदन की कार्यवाही 19 जुलाई को 11 बजे फिर से शुरू की जाएगी।
सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित:
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रमन सिंह, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, कृष्णमूर्ति बांधी, मोहन मरकाम और शिवरतन शर्मा ने दोनो दिवंगत नेताओं के जीवन चरित्र के बारे में बात करते हुए उनके निधन को प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इसके बाद स्पीकर के साथ सभी सदस्यों ने सदन में खड़े होकर दिवंगत दोनो नेताओं को दो मिनट के लिए मौन श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दिवंगत नेताओं के सम्मान में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक:
आज सदन के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की गई। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, मोहन मरकाम, बृजमोहन अग्रवाल, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही यह बात:
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "विद्यारतन भसीन मिलनसार व्यक्ति थे। दलगत भावना से ऊपर उठाकर सभी से उनका अच्छा संबंध था। उनका स्वास्थ्य ख़राब था, तो मैं उनसे मिलने गया था। इतनी बड़ी बीमारी के बाद भी उन्होंने जताया नहीं। कठिन समय में ऐसा व्यवहार करना महत्वपूर्ण है।"
इन नेताओं ने कही यह बात:
वहीं, स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि, "स्व. भसीन संवेदनशील व्यक्ति थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्व. भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, स्व. भानुप्रताप सिंह छात्र राजनीति से सक्रिय थे और वे हमेशा समाज सेवा से ही जुड़े हुए थे।" वहीं, मंत्री मोहन मरकाम ने दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, दोनों नेताओं का जाना अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई को कल तक लिए स्थगित कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।