Chhattisgarh Vegetable Price Hike
Chhattisgarh Vegetable Price HikeRaj Express

Vegetable Price Hike: टमाटर, धनिया- मिर्च की रेस में अदरक हुआ शामिल, 230 रुपये किलो तक बिका

Chhattisgarh Vegetable Price Hike: रायपुर में पहले तक किलो में लिया जाने वाला टमाटर अब पाव में लिया जाने लगा है। बुधवार को अदरक 200 के पार पहुंच गया है।
Published on

हाईलाइट्स :

  • सब्जियों के भाव में तेजी से आया उछाल

  • टमाटर धनिया मिर्च से आगे बढ़ा टमाटर

  • सब्जी बाजार में 230 रुपए किलों बिका अदरक

  • आम आदमी का बिगड़ा बजट

  • खाने से सब्जी हो रही गायब

Chhattisgarh Vegetable Price Hike: इन दिनों सब्जी की कीमतों तेजी से उछाल आ रहा है। छत्तीसगढ़ में टमाटर धनिया मिर्च की रेस में अब अदरक भी शामिल हो गया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में पहले तक किलो में लिया जाने वाला टमाटर अब पाव में लिया जाने लगा है। बुधवार को अदरक 200 के पार पहुंच गया है। सब्जी की कीमतों में उछाल से गृहणियों का बजट बिगड़ गया है।

अदरक का भाव रहा सबसे ऊपर :

बुधवार को शास्त्री बाजार, गोलबाजार, आमापारा, संतोषीनगर, सहित अन्य सब्जी बाजार में टमाटर 90-145 रुपये किलो, गोभी 80 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, बैगन 40 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, मिर्च 140 रुपये किलो, धनिया 140 रुपये किलो और अदरक 230 रुपये किलो तक बिका।

सब्जियों की आवक में हुई कमी :

इन दिनों कीमतों में तेजी के चलते टमाटर सहित दूसरी सब्जियों का उठाव भी काफी कम हो गया है। इसके बाद भी कीमतों में कमी नहीं आ रही है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि, टमाटर की आवक अब 18 गाड़ियों से घटकर चार गाड़ी तक पहुंच गई है। सब्जियों की आवक में जब तक सुधार नहीं होगा कीमतों में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आएगी। इस महीने आवक में सुधार की उम्मीद है और अगस्त पहले सप्ताह से ही आवक में सुधार के संकेत है, इससे कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी।

आम आदमी का बिगड़ा बजट, खाने से सब्जी हो रही गायब:

पहले से ही रसोई गैस की महंगाई से त्रस्त उपभोक्ताओं का बजट अब टमाटर सहित सारी सब्जियों की कीमतों ने और बिगाड़ दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि, सभी सब्जियों में तेजी है। सब्जियों की महंगाई के चलते अब सब्जियां खाना भी मुश्किल हो गया है। रोजाना का रसोई का बजट तो पूरी तरह से गड़बड़ा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com