केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, डॉ. रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल
हाइलाइट्स-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा।
राजनांदगांव में आयोजित चुनावी सभा होंगे शामिल।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरों है। बता दें, विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दी है। ऐसे में भाजपा पहले चरण के लिए 20 सीटों के प्रचार की शुरूआत आज 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से करेगी। इसके लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं।
बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे। रमन सिंह सहित जिले के भाजपा प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाह स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद अमित शाह का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है।
आपको बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहले से ही राजनांदगांव में हैं। रमन सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वे चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। बता दें, छत्तीसगढ़ में 2 चरण में मतदान होगा, जिसके पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा, जबकि दूसरी चरण में शेष 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वह 12.20 बजे हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे। जहां वह पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत 4 प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक विशाल रैली को संबोधित भी करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद वह 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वह 2 बजे रायपुर से कोलकाता जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।