बिलासपुर में ट्रक पलटा- रोड पर बही शराब की बोतले, शराब प्रेमियो की लगी भीड़
छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र मे शराब से भरी ट्रक जोरापारा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क पर पलटे हुए ट्रक से बोतले सड़क पर लुड़कने लगी और वहां शराब प्रेमियों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वेरिकट्स लगाकर भीड़ को दूर किया।
वेलकम फैक्ट्री से ला रहा था शराब :
मिली जानकारी के आधार पर, मुंगेली शराब दुकान के लिए वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब भरकर ड्राइवर परमेश्वर साहू से लेकर जा रहा था। तभी बिलासपुर जिला अन्तर्गत थाना तखतपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम जोरापारा के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे बीच सड़क पर पलट गया। सड़क पर पलटे हुए ट्रक से बोतले सड़क पर लुड़कने लगी और वहां शराब प्रेमियों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वेरिकट्स लगाकर भीड़ को दूर किया।
पुलिस के पहले स्टाफ ने रोकी लूटपाट :
पुलिस को शराब से भरी ट्रक के पलटने की जानकारी देने से पहले गांव के निवासी संदीप कश्यप और स्टाफ मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े ग्रामीणों को लूटपाट करने से रोका। इसके साथ ही जब तक पुलिस नहीं पंहुची तब तक वहा रहकर भीड़ को काबू में रखा। बता दें, ड्राइवर परमेश्वर से पूछताछ करने के दौरान कि, वह वेलकम फैक्ट्री से शराब भरकर मुंगेली शराब दुकान लेकर जा रहा था। ट्रक अचानक अनियंत्रित हुआ जिसकी वजह से वह बोतलों से भरे ट्रक को संभाल नहीं पाया और ट्रक पलट गया। हालांकि ड्राइवर को ज्यादा छोट नहीं आयी हैं वह सुरक्षित हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।