Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें आज से रद्द
Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें आज से रद्दRE- Bhopal

Trains Cancelled: रक्षाबंधन पर घर जाने वाले दें ध्यान, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें आज से रद्द

छत्तीसगढ़ में पिछले दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई सामने।

  • छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें आज से रद्द।

  • 3 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां।

Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ में दोहरी और तीसरी रेल लाइन के साथ ही सुरक्षा और रखरखाव को लेकर पिछले दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच खबर आई है कि, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को एक बार फिर से रद्द कर दिया है। बता दें, इस बार डेवलपमेंट और मेंटेनेंस को लेकर बुधवार से तीन सितंबर तक गाड़ियों को रद्द किया गया है।

बता दें कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से कहा गया है कि, विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनों को चार दिन पहले भी कैंसिल किया था। बताया गया कि, ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम होगा। जिसके कारण 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। वहीं, लोकल और पैसेंजर ट्रेनें जो 200 या 300 किलोमीटर के दायरे में चल रही है, उसमें भी ज्यादातर रद्द हैं।

दो सितंबर तक रद्द होने वाली गाड़ियां:

  • गाड़ी नंबर- 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी नंबर- 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com