छत्तीसगढ़ में फिर 35 ट्रेनें हुई रद्द
छत्तीसगढ़ में फिर 35 ट्रेनें हुई रद्दRaj Express

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में फिर 35 ट्रेनें हुई रद्द, 7 से 15 अक्टूबर तक प्रभावित होगा रेल परिचालन

Chhattisgarh Train Cancelled: राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने के काम के साथ इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग के काम की वजह से की रद्द।
Published on

हाइलाइट्स

  • तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने का चल रहा काम।

  • बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रहेगी रद्द।

  • इलेक्ट्रॉनिक इंटरलोकिंग के काम के चलते 15 अक्टूबर तक रेल परिचालन प्रभावित।

Chhattisgarh Train Cancelled: रायपुर, छत्तीसगढ़। रेलवे लाइन के मरम्मत कार्य की वजह से रेलवे ने 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने के काम के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलोकिंग का काम भी किया जाना है जिसके चलते 7 से 15 अक्टूबर तक रेल परिचालन प्रभावित होगा।

रद्द होने वाली गाडियों की लिस्ट

  • 7 से 13 अक्टूबर तक बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द।

  • 8 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द।

  • 8 से 13 अक्टूबर तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरा रोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द ।

  • 8 से 13 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द।

  • 8 से 13 अक्टूबर तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द ।

  • 9 से 14 अक्टूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द।

  • 9 अक्टूबर, 2023 को भूनेश्वर से छूटने वाली 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द ।

  • 10 से 13 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 10 से 13 अक्टूबर तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 10 से 13 अक्टूबर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 10 से 13 अक्टूबर तक रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 10 से 13 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

  • 11 से 13 अक्टूबर तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 11 से 13 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

  • 11 से 14 अक्टूबर को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 11 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 12 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द ।

  • 12 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द।

  • 11 अक्टूबर को कुर्ला से छूटने वाली 12879 कुर्ला-भूनेश्वर एक्सप्रेस रद्द ।

  • 11 एवं 13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द ।

  • 11 अक्टूबर को पूरी से छूटने वाली 20813 पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस रद्द ।

  • 12 एवं 14 अक्टूबर को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द ।

  • 12 अक्टूबर को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुर–पुणे एक्सप्रेस रद्द ।

  • 13 अक्टूबर को पुणे से छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द ।

  • 13 अक्टूबर को पोरबंदर से छूटने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द ।

  • 14 अक्टूबर को जोधपुर से छूटने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द।

  • 15 अक्टूबर को सांतरागाछी से छूटने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com