धमतरी में ट्रक और कार की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत
धमतरी में ट्रक और कार की भिड़ंत में मां-बेटे की मौतSudha Choubey - RE

धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और कार की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें, यहां केरेगांव के पास ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई, वहीं बेटी की हालत गंभीर है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा।

  • ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर।

  • हादसे में मां-बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

धमतरी, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें, यहां धमतरी-नगरी रोड में केरेगांव के पास ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। वहीं कार ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है। घटना बीती रात 11.45 के आस-पास हुई है। धमतरी-नगरी रोड में ग्राम सियादेही के अन्नपूर्णा राइस मिल के पास धमतरी से नगरी जा रही स्विफ्ट कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। कार में सवार नीलिमा चोपड़ा पति भावेश चोपड़ा 45 साल, भव्य चोपड़ा पिता भावेश चोपड़ा 12 साल निवासी नगरी जिला धमतरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बेटी भूमिका चोपड़ा पिता भावेश गंभीर रूप से घायल है, जिसे 108 वहां के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया।प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने रायपुर रेफर कर दिया।

बता दें कि, कार के ड्राइवर को हल्की चोट आई है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। मृतक धमतरी के नगरी के रहने वाले थे। हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए केरेगांव थाना प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि, सियादेही के पास राइस मिल के सामने ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे रिफर किया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com