आज जशपुर एवं रायगढ़ जिले के दौरे पर सीएम साय, प्रधानमंत्री जनमन योजना के हितग्राहियों से करेंगे चर्चा
हाइलाइट्स-
आज जशपुर एवं रायगढ़ जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय।
जशपुर एवं रायगढ़ जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के हितग्राहियों से करेंगे चर्चा।
रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम बनने के बाद बीते दिन पहली बार जशपुर पहुंचे, जहां उनका धूम-धाम से स्वागत किया गया। उन्होंने भी सभी का आदर, सत्कार स्वीकार किया। वहीं, आज 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर और रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वो इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री साय के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री साय आज 11 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.10 बजे ग्राम तुर्री (बंदरचुवां) पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11.50 बजे ग्राम बगिया लौट आएंगे। इसके मुख्यमंत्री साय दोपहर 12.15 बजे ग्राम बगिया से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील के ग्राम भुईयापानी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां अपरान्ह 2.30 बजे ‘प्रधानमंत्री जनमन योजना‘ के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री साय भुईयापानी से 2.40 बजे कार द्वारा रवाना होकर 2.45 बजे रायगढ़ जिले के ही ग्राम कमरगा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.35 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया लौट आएंगे।
बताते चलें कि, बीते दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर में आयोजत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। उन्होंने "जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह" के अवसर पर जशपुर के पांच हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।