सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम
सीएम बघेल के आज के कार्यक्रमRaj Express

आज सीएम बघेल अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल, वरिष्ठ नागरिकों का करेंगे सम्मान...

International Day of Older Persons 2023: मुख्यमंत्री इस मौके पर चिन्हित वरिष्ठजनों को समाज कल्याण विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर एवं डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • रायपुर के इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन।

  • इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर एवं डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री।

  • मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- रखना हमारी नैतिक जवाबदारी है।

International Day of Older Persons 2023: रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके सीएम सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ’अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर सीएम वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर चिन्हित वरिष्ठजनों को समाज कल्याण विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर एवं डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे सिविल लाईन रायपुर स्थित विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय ’दिशा समिति’ की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद दोपहर 1.20 बजे सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ’अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.05 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थान लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने के लिए पूरे विश्व में एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीएम बघेल ने कहा कि बुजुर्ग परिवार ही नहीं पूरे समाज के अमूल्य धरोहर होते है। वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उनके पास अनुभव का अनमोल खजाना होता है। बुजुर्गों के अनुभवों से हमें सीखने की कोशिश करनी चाहिए। बुजुर्गों की खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखना हमारी नैतिक जवाबदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com