विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू, लव जिहाद-धर्मान्तरण के साथ कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Vishwa Hindu Parishad Meeting: छत्तीसगढ़ में लव जिहाद और धर्मांतरण के साथ कई मुद्दों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बैठक करने वाला है। यह बैठक राजधानी रायपुर में दो दिनों के लिए आयोजित की जा रही है। विहिप के राष्ट्रीय पदाधिकारी इन मुद्दों पर भविष्य की रणनीति बनाएंगे और देशभर में चलाए जाने वाले आंदोलन की रुपरेखा तय करेंगे। राजधानी के कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में 24 से 26 जून तक आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने दी।
रणनीति बनाने के लिए विहिप की बैठक:
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री परांडे ने कहा कि, बैठक में हिंदुत्व का मुद्दा गूंजेगा। विहिप के वर्ष 2024 में 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके लिए संगठन नए लक्ष्य तय करेगा। लव जिहाद, मतांतरण, मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण के साथ गौ-हत्या के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए बैठक की जा रही है। आगे राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद ने कहा कि, संगठन और सेवा के विस्तार के साथ ही हमारा मुख्य विषय देशभर के मठ-मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराना रहेगा। मंतातरण देश के लिए गंभीर समस्या बनते जा रही है। गो हत्या और लव-जिहाद पर भी रणनीति बनेगी। बैठक में विहिप अध्यक्ष डा. आरएन सिंह व केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के साथ ही देशभर से लगभग 200 पदाधिकारी शामिल होंगे।
बजरंग दल और आदिपुरुष पर कही यह बात :
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने संबंधी बयानों पर विहिप महामंत्री ने कहा कि हम किसी प्रतिबंध या बयानों से डरने वाले नहीं है। हम हिंदुत्व के लिए काम कर रहे हैं। हम किसी राजनीतिक दल से प्रेरित नहीं है। हम चाहते हैं कि हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी सत्ता में आएं।
आदिपुरुष फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और घटिया चरित्रीकरण के सवाल पर मिलिंद परांडे ने कहा कि, आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में ऐसी गलतियां ना हो इस पर सरकार को भी ध्यान रखना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।