एक परिवार के तीन बच्चों की मौत, जाम तोड़ने चढ़े थे पेड़ पर, डाल टूटने से गिरे कुएं में
3 Children Died after Falling in The Well : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों मासूमों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना राजधानी रायपुर (Raipur) की आरंग विधानसभा क्षेत्र (Arang Assembly) की है। तीनों बच्चों में दो सगे भाई बहन थे और एक उनका चचेरा भाई था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
घटना की जानकरी देते हुए आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर (Arang Police Station in-charge Kamla Pusam Thakur) ने बताया कि, मरने वालों में केशर साहू (उम्र 08 वर्ष), उल्लास साहू (5 वर्ष) पिता सोमनाथ साहू सगे भाई-बहन है। वही पेयस साहू (04 वर्ष) सोमनाथ के भाई जितेंद्र का बेटा था। तीनों मासूम घर से लगे ब्यारा (Byara) में अमरूद तोड़ रहे थे। वही यह दिलदहला देने वाला हादसा घटित हुआ।
ब्यारा में एक बड़ा अमरुद का पेड़ है और उससे थोड़ी दूर पर एक बड़ा सा कुआं है। इसी पेड़ पर चढ़कर तीनों मासूम अमरुद तोड़ रहे थे। अमरुद की एक डाल कुएं के ऊपर तक पहुंची थी जिसके टूटने से बच्चे सीधे कुएं में जा गिरे और कुएं में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। परिवार के लोगो को किसी अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद कुएं की तलाशी ली गई। जहां पर तीनों मासूम मृत पाए गए, तीनो मासूमो के शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।