मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ऐलान- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ के स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी
हाइलाइट्स-
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ के स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी की घोषणा।
बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के दिए निर्देश।
रायपुर, छत्तीसगढ़। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में लोग काफी उत्साहित हैं। इस अवसर पर भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच खबर आई है कि, 22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश रहेगी। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कही यह बात:
इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या ले जाया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार रेलवे विभाग से अनुबंध कर एक ट्रेन बुक करेगी जो हफ्ते में एक दिन चलेगी। जिसमें एक बार में 850 से 1000 श्रद्धालु अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जाएंगे। ट्रेन में बुजुर्गों और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उनके साथ सहायक को जाने की जाने की अनुमति होगी। साथ ही डॉक्टर भी तैनात किया जाएगा। साथ ही जिस जिले के श्रद्धालु जाएंगे, वहां को कोई जानकार व्यक्ति भी जायेगा। श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था शासन की रहेगी।
मंत्री अग्रवाल ने कहा है कि, अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती, पूजा और भजन का आयोजन होगा, वहीं इस दिन शाम नदी या तालाब के किनारे गंगा आरती का आयोजन किया जाए और रौशनी की जाएगी।
मकर संक्रांति पर होगा पतंग उत्सव:
वहीं, इस मौके पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में भव्य पतंग उत्सव का आयोजन किया जाए। इसके लिए राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी पतंगबाजों को आमंत्रित किया जाए। पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी आयोजन किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।