हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से आई बड़ी खबर।
SDM कार्यालय में पेशी आए युवक ने नशे की हालत में खाया जहर।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।
इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
गरियाबंद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें, यहां जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय में आज शुक्रवार को एक युवक ने पेशी के दौरान जहर खा लिया और मौके से भाग गया। जिसके बाद एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल युवक की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने युवक को तिरंगा चौक के पास धर दबोचा और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई।
जानकारी के अनुसार, यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। 27 जुलाई को कोर्ट में पेशी के दौरान युवक मंगतू टंडन पांडुका थाना क्षेत्र के पंडरीतराई का निवासी न्यायालय में हुडदंड कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर जज ने उसके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। जिसके बाद उसे आज एसडीएम कार्यालय बुलाया गया था। जिस वक्त युवक कार्यालय पहुंचा पहले से ही नशे की हालत में था और उसके बाद उसने जहर खा लिया। इसके बाद वो वहां से निकल गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तिरंगा चौक के पास से पकड़ा और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
डॉक्टरों ने बताया कि, युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हुआ है, उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम भूपेंद्र साहू, थाना प्रभारी राकेश मिश्रा और दूसरे अधिकारीगण भी जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं, इस घटना के बारे में बात करते हुए एसडीएम ने कहा कि, जब तक युवक का बयान नहीं हो जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।