ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम Raj Express

70 साल से लंबित है प्रस्ताव, अब टूटा सब्र का बांध, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। राजिम से गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी प्रमुख मार्ग में मंगलवार को तर्रा गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में चक्का जाम कर दिया।
Published on

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। राजिम से गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी (Rajim to Gariaband National Highway 130C) प्रमुख मार्ग में मंगलवार को तर्रा गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में चक्का जाम (Traffic Jam) कर दिया। ग्रामीण प्रमुख मार्ग से तर्रा पहुंच मार्ग तक का सड़क निर्माण प्रस्ताव पिछले 70 सालों से लंबित है। जिसके लिए मंगलवार को ग्रामीण एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं ग्रामीण तख्ती भी लेकर पहुंचे, जिसमें लिखा था कि ‘पक्की रोड दो या वोट लेना छोड़ दो’।

प्रमुख मार्ग पर आवाजाही हुई अवरुद्ध :

ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन से प्रमुख मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है, जिससे लोगों की आवाजाही में समस्या उत्पन्न हो रही है। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की वर्षों से मांग है कि उनके क्षेत्र में रोड निर्माण किया जाए लेकिन ये अभी तक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण प्रमुख मार्ग से तर्रा पहुंच मार्ग ढाई किलोमीटर की तकरीबन 70 साल से लंबित है। वहीं ग्रामीण शासन-प्रशासन से तकरीबन 20 वर्षों से डामरीकृत मार्ग बनाने मांग कर रहे है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन के उदासीन रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रमुख मार्ग में चक्का जाम कर दिया है और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर 70 से दफ़न आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी से गुहार लगा रहे है।

ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम :

बता दें इससे पहले छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद हाइवे (Mahasamund Highway) पर यातायात विभाग (Traffic Department) की अवैध वसूली से तंग आकर ट्रक मालिक व चालकों ने वाहन जाम कर प्रदर्शन किया था। एनएच 53 (National Highway-53) पर पटेवा थाना (Pateva Police Station) क्षेत्र के छछान पहाड़ी के पास ट्रक चालकों ने मार्ग पर गाड़ी खड़ा कर दिया था। जिसके बाद ट्रक चालकों को आश्वस्त कर लगभग 2 घंटे बाद जाम को क्लियर किया गया था।

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
CG News: यातायात की अवैध वसूली से हुए परेशान, महासमुंद हाइवे पर ट्रक खड़े कर किया प्रदर्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com