BJP MLA भसीन के निधन की खबर निकली अफवाह, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
भिलाई, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के वैशाली नगर सीट से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन के निधन की खबर अफवाह निकली है। उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है। अस्पताल प्रबंधन ने विधायक विद्यारतन भसीन का मेडिकल बुलेटिन जारी कर निधन होने की खबर पर विराम लगाया है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इस खबर को अफवाह बताया।
भूपेश बघेल ने किया ट्वीट:
छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "अभी पता चला है कि विद्यारतन भसीन जी की हालत काफ़ी नाजुक है। वरिष्ठ चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज जारी है, ईश्वर उनको लंबी उम्र दे, ऐसी हम सब कामना करते हैं।"
हस्पिटल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन:
वहीं, रामकृष्ण केयर हस्पिटल ने विद्यारतन भसीन के निधन को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि, विद्यारतन भसीन का इलाज कुछ दिनों से रामकृष्ण केयर हस्पिटल में चल रहा है। वह अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल प्रबंधन ने विधायक के निधन के खबरों का खंडन कर स्पष्टीकरण जारी किया है।
वहीं, भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा का भी कहना है कि, "स्थिति बेहद नाजुक है। बता दें, विद्यारतन भसीन 79 साल के हैं। बताया जा रहा है कि, विधायक भसीन लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।
बीजेपी छत्तीसगढ़ से हटाया ट्वीट:
आपको बता दें कि, इस खबर के सामने आते ही बीजेपी छत्तीसगढ़ से अपने ट्वीटर हैंडल से श्रंद्धाजलि देते हुए ट्वीट किया था। वहीं, अफवाह की बात सामने आते ही इसे ट्वीट को हटा दिया। इसके अलावा कई बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी ट्वीट किया था, जिसेको बाद में हटा दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।