अध्यक्ष मोहन मरकाम
अध्यक्ष मोहन मरकाम Raj Express

रायपुर में कांग्रेस का चौथा संभागीय सम्मेलन जारी, मोहन मरकाम ने कहा- कौन से नए भारत की बात कह रही BJP

CG Congress Sambhagiya Sammelan: रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में संभागीय सम्मेलन चल रहा है। इसी दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पत्रकारों से बात करते हुए बयान दिया है।
Published on

CG Congress Sambhagiya Sammelan: छत्तीसगढ़ में बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग के बाद आज रायपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन जारी है। रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में संभागीय सम्मेलन चल रहा है। इसी दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पत्रकारों से संवाद करते हुए बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, भाजपा के नए भारत उत्सव के आयोजन को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ, तभी से नए भारत की परिकल्पना कर रहे हैं। आज भाजपा कौन से नए भारत की बात कह रही है?

कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन :

रायपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत रायपुर संभाग के 20 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा हजारों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं। कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा भी कार्यक्रम में पहुंचेगी। कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं। कार्ययोजना बना रहे हैं, कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जा रहा है, कार्यकर्ताओं से फीड बैक भी ले रहे है। 2023 में दमदारी से जनता के बीच जाएंगे।

कर्मचारियों की हड़ताल पर बोले मरकाम :

अनियमित कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अनियमित कर्मचारियों के लिए लगातार सरकार विचार कर रही है, पूरा डाटा हर विभागों से मंगाया गया है।अनियमित कर्मचारियों को लेकर सरकार गंभीर है। चुनाव से पहले अनियमित कर्मचारियों के लिए कोई ना कोई निर्णय लिया जाएगा।

फिर से सरकार बनाने का संकल्प ले रहे: मरकाम

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कार्यकर्ताओं में एकजुटता बनाने की कोशिश की जा रही है। चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, कार्यकर्ता फिर से सरकार बनाने का संकल्प ले रहे।15 साल तक भाजपा ने विकास नहीं किया। हम सभी क्षेत्र में जा रहे और जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com