गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि जारी करेंगेेे
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि जारी करेंगेेेRaj Express

मुख्यमंत्री आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को जारी करेंगे 15.29 करोड़ रुपए की राशि

Godhan Nyaya Yojana Fund Transfer: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाईन राशि अंतरण का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर1 बजे से आयोजित होगा।
Published on

हाईलाइट्स

  • सीएम गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 73वीं किस्त की राशि का अंतरण करेंगे।

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाईन राशि अंतरण का कार्यक्रम।

  • 14-31 जुलाई तक गौठानों में गोबर विक्रय करने वाले पशुपालक किसान, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को राशि जारी करेंगेेे।

Godhan Nyaya Yojana Fund Transfer : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 अगस्त शुक्रवार को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 73वीं किस्त के रूप में 15 करोड़ 29 लाख रूपए की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खातों में करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाईन राशि अंतरण का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर1 बजे से आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री इस मौके पर 14-31 जुलाई 2023 तक गौठानों में गोबर विक्रय करने वाले ग्रामीण पशुपालक किसानों को 5 करोड़ 60 लाख रूपए तथा गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 9 करोड़ 69 लाख रूपए की राशि जारी करेंगेेे। गौठानों में जुलाई माह के द्वितीय पखवाड़े में 2 लाख 80 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी गोधन न्याय योजना के तहत की गई है।

गौठानों में गोबर खरीदी में स्वावलंबी गोठानों की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है। गोबर विक्रेताओं को होने वाले 5.60 करोड़ रूपए के भुगतान में से मात्र 2.29 करोड़ रूपए का भुगतान शासन की ओर से किया जाएगा, जबकि 3.31 करोड़ रूपए का भुगतान स्वावलंबी गौठान स्वयं की राशि से करेंगे। राज्य में 10,278 गौठान निर्मित एवं संचालित हैं, जिसमें से 5985 गौठान पूरी तरह से स्वावलंबी हो चुके हैं। स्वावलंबी गौठानों ने अब तक 70.27 करोड़ रूपए का गोबर पशुपालक किसानों से स्वयं की राशि से किया है।

गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को अब तक 526 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 5 अगस्त को 15.72 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 541.66 करोड़ रूपए हो जाएगा, जिसमें महिला समूहों को जारी 18 करोड़ रूपए की बोनस राशि भी शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com