भीषण सड़क हादसा: हाइवा और माजदा में जोरदार टक्कर से लगी आग
भीषण सड़क हादसा: हाइवा और माजदा में जोरदार टक्कर से लगी आगSudha Choubey - RE

भीषण सड़क हादसा: हाइवा और माजदा में जोरदार टक्कर से लगी आग, ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर हुई मौत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गया। यहां दो वाहनों के जबरदस्त टक्कर से वाहनों में आग लग गई। इस बड़ी दुर्घटना में मासदा के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बड़ा सड़क दुर्घटना

  • हाइवा और माजदा में जोरदार टक्कर से लगी आग

  • हादसे में ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर हुई मौत

  • मृतकों के शव को क्रेन की मदद निकाला गया

  • ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर कूदकर मौके से भाग गए

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गया। यहां दो वाहनों के जबरदस्त टक्कर से वाहनों में आग लग गई। इस बड़ी दुघर्टना में मासदा के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, आग की चपेट में आने से मौत हुई। जिनके शव को क्रेन की मदद निकाला गया। वहीं, ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर कूदकर मौके से भाग गए।

जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा चाम्पा के सिवनी गांव के चाम्पा-कोरबा रोड में हुई। तेज रफ्तार हाइवा और ट्रक की भिड़ंत से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। टक्कर के बाद हाइवा का ड्राइवर फंसा रहा और थोड़ी ही देर बाद उसकी भी मौत हो गई। बता दें, दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की अफरातफरी मच गई। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद यातायात जाम हो गया। सड़क से भीड़ हटवाने के बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया है।

हादसे में मरने वाले दोनों व्यक्ति लछनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, माजदा में प्लास्टिक भरा था और हाईवा में कोयला लोड था। इस हादसे में हाइवा में भरे कोयले में भी आग लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com