Summer Sports Training Camp
Summer Sports Training CampRaj Express

कल से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, मार्शल आर्ट सहित 5 गेम की देंगे ट्रेनिंग

Summer Sports Training Camp: 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बॉलीबाल, हॉकी, खो-खो, फुटबाल, नेटबाल, कबड्डी के साथ मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Published on

Summer Sports Training Camp: ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से शहर के विभिन्न खेल मैदानों में आयोजित किया जाएगा। 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हर साल गर्मी की छुट्टियों में किया जाता है। इस शिविर में बॉलीबाल, हॉकी, खो-खो, फुटबाल, नेटबाल, कबड्डी के साथ- साथ मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक बालिकाओं को खेलों की ओर अधिक से अधिक आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जगाना है।

इस ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान खिलाड़ियों को स्थानीय खेल संघों के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें आगंतुक खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया जाता है। जिला मुख्यालय सहित विकास खण्ड मुख्यालयों में भी जनपद पंचायतों के माध्यम से खेल शिविर आयोजित किए जाएंगे।

खेल प्रशिक्षण शिविर में पंजीयन :

यह शिविर सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एवं सूर्यास्त पश्चात् लगाए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर हेतु आवश्यक खेल सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन संबंधित मैदान पर किया जाएगा। पंजीयन हेतु खिलाड़ी एक पासपोर्ट साइज नवीन फोटो के साथ संबंधित खेल मैदान पर प्रशिक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

इन खेलों का देंगे प्रशिक्षण :

ग्रीष्मकालीन शिविर में सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण ने बताया कि बॉलीबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक हरगुलशन सिंह, स्व. राजेश पटेल खेल परिसर सेक्टर 2 भिलाई प्रशिक्षक ख्वाजा अहमद, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक शिव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार महोविया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • प्रशिक्षण शिविर में हॉकी के लिए नेशनल स्कुल मैदान दुर्ग प्रशिक्षक तनवीर अकील, हॉकी ग्राउंड समृद्धि बाजार के पास दुर्ग अंसार अली, शा.उ.मा. स्कुल कुरूद अलताफ अली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • खो-खो के लिए शास उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई प्रशिक्षक उमेश निर्मलकर, नवीन क्लब पुरई प्रशिक्षक मोती लाल साहू, मिनी स्टेडियम पुरई प्रशिक्षक भुवनेश्वर साहू, ग्राम झीट भूपेश द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • फुटबाल के लिए प्रशिक्षण शिविर में रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के लिए प्रशिक्षक मुकेश श्रीवास्तव, साईंस कॉलेज दुर्ग के लिए विजय भारत विष्ट, सेक्टर 9 हॉस्पीटल मैदान के लिए प्रशिक्षक रमेश द्वारा प्रशिक्ष दिया जाएगा।

  • प्रशिक्षण शिविर में कबड्डी के लिए बैगापार स्टेडियम दुर्ग के लिए रामदास यादव, जोन क्रं. 2 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई के लिए छायाप्रकाश राव, शास.उ.मा.शाला मर्रा के लिए प्रशिक्षक संतोष यादव प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • नेटबाल के लिए प्रशिक्षण शिविर में एन.सी.आर.टी. स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में जावेद खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक श्री ताजुद्दीन, पी.जे. सेस्टियन, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक शिव कुमार रजक, दुष्यत कुमार महोविया, खेल मैदान खम्हरिया बालकदास द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • इसी प्रकार मार्शल आर्ट के लिए झीट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आदि खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए स्थानों पर खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com