Naxals In CG : सुकमा - दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सली की मुठभेड़, सूचना के आधार पर ऑपरेशन किया गया लॉन्च
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सूचना के आधार पर नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना पर ये ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में 3 से 4 नक्सलियों को गोली लगने की खबर है। अभी पुलिस की सर्चिंग जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को टिप मिली थी कि दरभा डिवीज़न का खतरनाक नक्सली कमांडर जगदीश नक्सलियों के साथ सुकमा और दंतेवाड़ा के बॉर्डर पर मौजूद है। सूचना के आधार पर ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया। CRPF और DRG के जवान नहाड़ी और गोगुंडा की पहाड़ी पर पहुंचकर नक्सलियों के ठिकानों को घेर लिया। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुर हो गई। फायरिंग के दौरान जवानों को भारी देख नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए। फायरिंग रुकने के बाद जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। सर्चिंग के दौरान कई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा कि 3 - 4 नक्सलियों को गोली लगी है।
यह खबर पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।