छात्रा की आत्महत्या का मामला, NH- 30 रायपुर जबलपुर मार्ग पर भाजपाइयों ने लगाया जाम
हाई लाइट्स
एनएच 30 रायपुर जबलपुर मार्ग को भाजपाइयों ने किया जाम।
सांसद संतोष पांडे, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी और भाजपा कार्यकर्ता हुए शामिल।
नौवीं की छात्रा ने छेड़खानी और चिढ़ाने से परेशान होकर खाया था जहर, इलाज के दौरान रायपुर में हुई थी मौत।
मृतक छात्रा के परिजनों द्वारा चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है।
Student Suicide Case: छत्तीसगढ़ में नौवीं कक्षा की आत्महत्या मामले में सोमवार को भाजपा द्वारा एनएच 30 रायपुर जबलपुर मार्ग पर प्रदर्शन किया जा रहा है। एनएच 30 रायपुर जबलपुर मार्ग पर लगाए चक्काजाम से आवाजाही पूरी तरह बंद है। इस प्रदर्शन में सांसद संतोष पांडे, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी और भाजपा के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए है।
यह है पूरा मामला :
एक छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर ख़ुदकुशी कर ली है, जिसका इल्जाम परिजनों ने स्कूल प्रबंधकों पर लगाया है। परिजनों ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी बेटी को स्कूल में परेशान किया जाता था। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी। इसी डिप्रेशन के चलते बच्ची ने घर में रखी कीटनाशक पी ली। परिजनों ने छात्रा को रायपुर की अस्पताल में भर्ती कराया तो इलाज के दौरान बच्ची अस्पताल में मौत हो गई। इस पर भाजपाइयों और मृतक छात्रा के परिजनों द्वारा चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है।
बच्ची के परिजनों ने स्कूल के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि, स्कूल के बच्चों ने मृतक छात्रा का नाम किसी लड़के के साथ जोड़कर, उसके अफेयर की अफवाह पूरे स्कूल में फैला दी थी जिसकी वजह से वह काफी डिप्रेशन में थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।