संस्कृति मंत्री भगत करेंगे रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ
संस्कृति मंत्री भगत करेंगे रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ Raj Express

27 से 29 मई तक रायपुर में राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन, संस्कृति मंत्री भगत करेंगे शुभारंभ

State Level Ramayana Mandali Competition: शुभारंभ अवसर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, निगम-मंडल एवं आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगर निगम रायपुर के महापौर और सभापति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
Published on

State Level Ramayana Mandali Competition: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Culture Minister Amarjeet Bhagat) कल 27 मई को सवेरे 10 बजे राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता (State Level Ramayana Troupe Competition) का शुभारंभ करेंगे। प्रतियोगिता राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार (Pandit Deendayal Upadhyay Auditorium) में आयोजित होगा। शुभारंभ के अवसर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, निगम-मंडल एवं आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगर निगम रायपुर के महापौर और सभापति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। रामायण मंडली प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा और 29 मई तक चलेगा।

इन जिलों के बीच होगी प्रतियोगिता :

संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन 27 मई को रामायण मंडली प्रतियोगिता रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद जिले के बीच होगी। दूसरे दिन 28 मई को बिलासपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, बलरामपुर और धमतरी जिले के बीच होगी। तीसरे दिन 29 मई को कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के मध्य होगी।

आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा:

इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मंडलियां शामिल हो रही है। बीते दिन संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपने निवास स्थान में विभागीय समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों व आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप माता कौशल्या महोत्सव का सफल आयोजन हाल ही में चंद्रखुरी में किया जा चुका है। एक से तीन जून तक राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ जिले में आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के माध्यम से विदेशी दलों को भी आमंत्रित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com