Chhattisgarh Private Schools Will Closed
Chhattisgarh Private Schools Will ClosedRE

Schools Closed: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल आज रहेंगे बंद, RTE राशि सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

Chhattisgarh Private Schools Will Closed: निजी स्कूलों का आरटीई का 250 करोड़ रूपये स्कूल शिक्षा विभाग ने रोक रखा है, जिससे निजी स्कूल संचालकों को स्कूल चलाने में खासी दिक्कत हो रही है।
Published on

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में आज रहेगा ताला।

  • राज्य के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तर पर किया जा रहा प्रदर्शन।

  • प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 21 सितंबर को बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी में है।

Chhattisgarh Private Schools Will Closed : छत्तीसगढ़। प्रदेश के प्राइवेट स्कूल आज सभी बंद रहेंगे। राज्य के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। जिसमें लगभग 27 जिलों के लगभग 8 से 9 हजार निजी स्कूल बंद रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बताया है कि, निजी स्कूलों का तकरीबन आरटीई का 250 करोड़ रूपये स्कूल शिक्षा विभाग ने रोक रखा है जो अब तक जारी नहीं किया गया है। जिससे निजी स्कूल संचालकों को स्कूल चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 21 सितंबर को बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी में भी है।

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि, हमारी मांग है कि पिछले 12 सालों से मिल रही आरटीई की राशि बढ़ाई जाये, सारे स्कूलों के खातों को PMAFA से जोड़ा जाए। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल की छात्राओं को सरस्वती साईकल योजना का लाभ मिले और स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाई जाए। अभिलंब जो राशि जो करीब 200 करोड़ से ऊपर रुकी हुई है वो प्रदान की जाए। ऐसे 8 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है और प्रदेशभर में एक दिन के लिए स्कूल बंद की हड़ताल की जा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है अगर एक दिन की हड़ताल की बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com