SC-ST वर्ग के युवाओं ने सड़क में किया नग्न प्रदर्शन
SC-ST वर्ग के युवाओं ने सड़क में किया नग्न प्रदर्शनSudha Choubey - RE

SC-ST वर्ग के युवाओं ने सड़क में किया नग्न प्रदर्शन, पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में SC-ST वर्ग के युवाओं ने आज विधानसभा के बाहर निर्वस्त्र होकर नग्न प्रदर्शन किया। वहीं, इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सरकार पर निशाना साधा है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • SC-ST वर्ग के युवाओं ने सड़क में किया नग्न प्रदर्शन

  • कर रहें हैं फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग

  • फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर है पूरा मामला

  • पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सरकार पर साधा निशाना

  • प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार की नाकामी करार दिया

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, बता दें, SC-ST वर्ग के युवाओं ने आज विधानसभा के बाहर निर्वस्त्र होकर नग्न प्रदर्शन किया। पहली बार ऐसा हुआ जब युवा अपनी मांगों को लेकर इस तरह बिना कपड़ों के प्रदर्शन किया। उन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग करते हुए, विरोध जताया है। प्रदर्शनकारी नग्न होकर विधानसभा घेराव करने निकले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, यह पूरा मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने SC-ST वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। वहीं, विधानसभा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोककर हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, फर्जी जाति मामले में कार्रवाई की जाए, जिसको लेकर यह नग्न प्रदर्शन किया। नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई।

क्यों कर रहें हैं प्रदर्शन:

आपको बता दें कि, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के कार्रवाई से एससी-एसटी वर्ग के युवा नाराज है। उनका कहना है कि, पिछले तीन सालों में सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और उन्हें लगातार संरक्षण दे रही है। इसके साथ ही, फर्जी जाति प्रमाण-पत्र धारकों को महत्वपूर्ण पदों में प्रमोशन भी दिया जा रहा है।

पूर्व मंत्री चंद्राकर ने सरकार पर साधा निशाना:

इस प्रदर्शन को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सरकार को शर्म नहीं आ रही, एक मिनट में कार्रवाई, जांच होगी बोलना चाहिए। समाज को और कहां तक ले जाना चाहते हैं, नाजुक विषय है सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।

वहीं, शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्टे लगाने को लेकर चंद्राकर ने कहा कि, "कोर्ट ने स्टे दिया है ये न्यायिक मामला है। सुप्रीम कोर्ट कौन गया था, झीरम घाटी में भी सुप्रीम कोर्ट गए थे, संसद भवन को भी रोकवाने सुप्रीम कोर्ट गए थे, इनका काम ही है सुप्रीम कोर्ट जाना।"

डॉक्टर रमन सिंह ने क्या कहा:

जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र में शामिल होने जा रहे मंत्री रुद्रगुरु अनिला भेड़िया का काफिला गुजर रहा था, उसी समय युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया है। इस विरोध-प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार की नाकामी करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली घटना है। सरकार के खिलाफ आक्रोश चरम स्तर को पार कर चुका है। सरकार को गए 5 साल हो गए हैं, अनियमितता थी तो इन्होंने ठीक क्यों नहीं किया। कांग्रेस सरकार कबतक राग अलापती रहेगी......आज का दृश्य दुखद है सरकार की अपार असफलता का प्रमाण है।"

मंत्री शिव डहरिया ने कही यह बात:

वहीं, मंत्री शिव डहरिया ने भी प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "अश्लील तरह का काम उचित नहीं है। लोकतंत्र में प्रदर्शन का अधिकार सबके पास है। उचित फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए। फर्जी नियुक्ति का मामला पिछले सरकार का है। जांच की कार्रवाई की जा रही है, बहुत मामलों में कोर्ट में स्टे है। जिन मामलों में स्टे है, उसमें तुरंत कार्रवाई भी नहीं की जा सकती।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com