Nandkumar Sai Join Congress
Nandkumar Sai Join CongressRaj Express

छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में बड़ा फेरबदल, Congress में शामिल हुए नेता नंदकुमार साय

Nandkumar Sai Join Congress: भाजपा के पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दिया था जिसके बाद सोमवार को नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए।
Published on

Nandkumar Sai Join Congress: भाजपा के पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Tribal Leader Nandkumar Sai) ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा (Resignation) दिया था जिसके बाद से छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स (Chhattisgarh Politics) में हड़कंप मच गया है। नेता नंदकुमार साय ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की मौजूदगी में कांग्रेस में सदस्यता ले ली हैं जिसका बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) की मौजूदगी में साय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सीएम भूपेश बघेल ने नंदकुमार साय को कांग्रेस (Congress) की सदस्‍यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के तमाम दिग्‍गज नेता मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के पहले नेता बने थे साय:

नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ भाजपा के एक बड़े आदिवासी मुख्यमंत्री सबसे बड़े पैरोकार माने जाते रहे हैं। नंदकुमार साय तीन बार विधायक रह चुके हैं और इसके साथ तीन बार सांसद भी रह चुके हैं। साय 2003-05 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख रहे हैं। नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के पहले नेता बने थे।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर कही यह बात :

नेता नंदकुमार साय ने आज कांग्रेस में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की राजनीति को पलट दिया हैं। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने नेता नंदकुमार साय की कांग्रेस में शामिल होने पर ट्वीट कर कहा- जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी.#हाथ_से_हाथ_जोड़ो…जारी है..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। आदिवासी और मजदूरों के लिए पूरे जीवन संघर्ष करने वाले नंदकुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। साय जाना पहचाना चेहरा है। 3 बार विधायक, 3 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा में रहे। उनका जीवन सादगीपूर्ण रहा। वह नमक नहीं खाते। जब नमक नहीं खाते तो किसी का नमक लगने का सवाल ही नहीं उठता। साय ने कांग्रेस सरकार की दबी जुबान से नहीं, खुले मंच से प्रशंसा की। कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत करता हूं। आज साय को सुनने का दिन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com