मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर किया पलटवारRE

कैंडी क्रश खेलने को लेकर रमन सिंह ने सीएम बघेल पर कसा तंज, मुख्यमंत्री ने किया पलटवार

CG News: भूपेश बघेल के ‘कैंडी क्रश’ खेलने को लेकर डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसा है। वहीं, डॉ. रमन सिंह के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कैंडी क्रश खेलने को लेकर रमन सिंह ने सीएम बघेल पर कसा तंज।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर किया पलटवार।

  • रमन सिंह ने कहा- आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।

  • मुख्यमंत्री ने कहा- मैं कोई तनाव नहीं लेता हूँ, मैं भोजन के बाद Candy Crush खेलता हूँ।

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ‘कैंडी क्रश’ खेलते हुए फोटो वायरल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसा है। वहीं, डॉ. रमन सिंह के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

रमन सिंह ने कही यह बात:

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि, भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ "खेल" ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्केम गेम, कभी कोल स्केम गेम, कभी सेंड स्केम गेम, कभी लिकर स्केम गेम। अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं। गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं और आपकी सरकार 420 लेवल पर। वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है।

भूपेश बघेल ने किया पलटवार:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, "मैं कोई तनाव नहीं लेता हूँ, मैं भोजन के बाद Candy Crush खेलता हूँ। कल महाराज साहब टीएस सिंह देव जी के घर भोजन के ठीक बाद हम मीटिंग में गए। मीटिंग शुरू होने से पहले कार से ही मेरा गेम Continue था। उन्होंने कहा कि, भाजपा का दिवालियापन जनता के सामने दिख रहा है। इनके पास न मुद्दे हैं, न नेता हैं और अब नारा भी चुराने लगे हैं।"

उन्होंने कहा कि, "रमन सिंह जी को "अमन सिंह" चलाते थे, अब "अमन सिंह" अडानी के साथ हैं और "अडानी" और "विश्वगुरु" का रिश्ता देश क्या दुनिया जानती है। अब डॉक्टर रमन सिंह जी के पास बढ़िया चैनल है। फिर केंद्रीय नेतृत्व से बोनस पर सवाल क्यों नहीं पूछ लेते। ..इसलिए भाजपा के टिकट बंटवारे में रमन सिंह जी की चली।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com