रायपुर: ट्रेन हादसे के मृतकों को PCC ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर: ट्रेन हादसे के मृतकों को PCC ने दी श्रद्धांजलिSudha Choubey - RE

रायपुर: ट्रेन हादसे के मृतकों को PCC ने दी श्रद्धांजलि, राजीव भवन में CM बघेल समेत ये नेता रहे मौजूद

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस हादसे में मारे गए, लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं। इस दौरान सीएम बघेल समेत कई नेता मौजूद रहे।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। ओडिसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अबतक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वही, तकरीबन 900 बुरी तरह जख्मी हैं। सभी को अलग-अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया हैं। इस त्रासदी के बाद पूरा देश शोक में डूब गया हैं। नेता, अभिनेता और हर कोई इस हादसे की भेंट चढ़ने वाले मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस हादसे में मारे गए, लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं। इस दौरान सीएम बघेल समेत कई नेता मौजूद रहे।

ये नेता रहे मौजूद:

वही, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित हुए इस श्रद्धांजलि सभा में पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

आपको बता दें कि, उड़ीसा के बालासोर के बनगहा के पास घटित ट्रेन हादसे में अबतक आधिकारिक तौर पर 280 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वही इस हादसे में घायल करीब 900 लोगों को अस्पताल दाखिल करा दिया गया हैं। हादसे से पूरी दुनिया दुखी है, विदेशो से भी इस घटना पर दुःख जताया जा रहा हैं। कई देशो के प्रमुखों ने घटना पर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उड़ीसा जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे और घटना की जानकारी ली।

सियासी दलों ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया हैं। दूसरी तरफ घटनास्थल पर युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य जारी हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि, इस हादसे में हताहतों की संख्या में इजाफा हो सकता हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com