2 अगस्त से शुरू होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
2 अगस्त से शुरू होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमRaj Express

Raipur News: 2 अगस्त से शुरू होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, नए मतदाताओं के नाम करेंगे शामिल

Raipur News: प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Published on

हाई लाइट्स

  • 2 अगस्त से शुरू होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

  • विशेषकर नए मतदाताओं को जोड़ने का करेंगे प्रयास।

  • राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगभग तीन महीने के बाद विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में मदतदा सूची में नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी आई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कॉलेजों में विशेष शिविर का आयोजन किया रहा है। इसके साथ प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न् विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि, प्रदेश में 2 अगस्त वंचित रहे निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं को शामिल किया जाए। इस दौरान युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए सभी कालेजों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें भी प्राथमिकता से जोड़े जाने का अभियान चलाया जाएगा। 12 और 13 अगस्त तथा 18 और 19 अगस्त को सभी जिलों में विशेष शिविरों का आयोजित किए जाएंगे। इस दिन सभी मतदान केंद्रों में स्थानीय BLO मौजूद रहेंगे।

आगामी अगस्त महीने में श्रमिकों को जोड़ने के लिए श्रमिक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। कालेजों में रंगोली, वाद-विवाद, नारा लेखन एवं अन्य प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। आगामी 20 अगस्त को ग्राम पंचायतों में होने वाले ग्रामसभा, दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों, सिविल सोसाइटी संगठन तथा योगा क्लबों के माध्यम से भी प्रेरक संकल्प पत्र का वाचन कराया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com