Mansukh Mandaviya Visits Raipur AIIMS
Mansukh Mandaviya Visits Raipur AIIMSRaj Express

Raipur News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने किया रायपुर AIIMS का दौरा, CCHB का किया शिलान्यास

Mansukh Mandaviya Visits Raipur AIIMS: इस इस मौके पर बीजेपी के डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।
Published on

Mansukh Mandaviya Visits Raipur AIIMS: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने गुरूवार को रायपुर की AIIMS हॉस्पिटल का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने रायपुर AIIMS में CCHB (Critical Care Hospital Block) का शिलान्यास किया। इस मौके पर बीजेपी के डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। इसके अलावा गुरूवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने रायपुर AIIMS में CCHB का शिलान्यास करने के उपरांत रायपुर में एम्स फ़ैकल्टी और छात्रों के साथ संवाद भी किया है।

स्वास्थ्य मंत्री मंडविया ने किया ट्वीट :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री की विदाई के बाद रायपुर के AIIMS हॉस्पिटल में दौरा किया है। यहाँ स्वास्थ्य मंत्री मंडविया ने क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास। यह ब्लॉक लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा जिसमें लगभग 150- 200 तक मरीजों के लिए बेड्स उपलब्ध होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, आज एम्स, रायपुर में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया।150 बेड्स की क्षमता वाला यह ब्लॉक लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इससे मरीज़ों के त्वरित उपचार में मदद मिलेगी।

Dr Mansukh Mandaviya Tweet
Dr Mansukh Mandaviya TweetDr Mansukh Mandaviya Twitter Account

इसके अलावा गुरूवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने रायपुर AIIMS में CCHB का शिलान्यास करने के उपरांत रायपुर में एम्स फ़ैकल्टी और छात्रों के साथ संवाद भी किया है। इस संवाद में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को जयादा मजबूत बनाने के विषय में फैकल्टी और स्टूडेंट्स से अनेक सुझाव मिले है जिसपर केंद्रीय मंत्री ने सराहना की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि, रायपुर में एम्स फ़ैकल्टी और छात्रों के साथ संवाद दिया। देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उनसे मिले विभिन्न सुझावों पर हम अवश्य काम करेंगे। देश में प्राइमरी हेल्थ सेक्टर में काम करने के लिए 16 सौ से अधिक हेल्थ एंड अवेंजर्स कार्यक्रम रखे हैं। सेकेंडरी केयर के लिए डिस्टिक और हर डिस्ट्रिक्ट में मेडिकल कॉलेज बनने का काम तेज गति से चल रहा है।

Mansukh Mandaviya Visits Raipur AIIMS
Mansukh Mandaviya Visits Raipur AIIMSRE-Raipur

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com