पंचतत्व में विलीन हुए भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल
पंचतत्व में विलीन हुए भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेलRE

Raipur News: पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल, बेटे हितेश ने दी मुखाग्नि

Raipur News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का आज का गृह ग्राम कुरुदडीह में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल।

  • छोटे बेटे बेटे हितेश ने दी नंदकुमार बघेल को मुखाग्नि।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का आज का गृह ग्राम कुरुदडीह में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे हितेश बघेल ने पिता को मुखाग्नि दी। गांव के तालाब के किनारे अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद रहे।

बता दें कि, भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के अंतिम संस्कार से पहले बेटी भारती बघेल के घर पहुंचते ही परिवार गमगीन हो गया था। नंदकुमार बघेल का अंतिम दर्शन करने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कुरूदडीह पहुंचे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 89 वर्षीय पिता नंद कुमार बघेल का आज 8 जनवरी 2024 सोमवार को सुबह 6 बजे निधन हो गया। नंद कुमार बघेल पिछले 3 माह से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। वो लंबे समय से अस्वस्थ थे और राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल में इलाज जारी था, निधन के वक्त सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में थे।

भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल कई महीनों से ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी से जूझ रहे थे। इसके साथ-साथ वह अनियंत्रित मधुमेह से भी पीड़ित थे। वहीं, लकवा की वजह से उनके शरीर का काफी हिस्सा काम भी नहीं कर रहा था। काफी समय से वह वेंटिलेटर पर ही थे। नंद कुमार ने कभी भी राजनीति में सक्रिय रूप से भाग नहीं लिया। सिर्फ एक बार 1980 के दशक में उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में दुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com