Raipur News: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की कई घोषणाएं, कहा- 9वीं के छात्रों को मिलेगी सायकल

Raipur News: आज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की अपने विभागों की समीक्षा की। 6 घंटे चली मैराथन बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
मंत्री बृजमोहन अग्रवालRE
Published on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की बड़ी घोषणाएं।

  • मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- 9वीं के छात्रों को मिलेगी सायकल।

  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद, मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया है। वहीं, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में आज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की अपने विभागों की समीक्षा की। 6 घंटे चली मैराथन बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है, जिसमें राजिम कुंभ मेला को भव्य तरीके से आयोजित करने की बात कही गई।

बैठक के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि, प्रदेश में 9वीं के सभी वर्ग के बालक-बालिकाओं को अब निःशुल्क सायकल मिलेगा। वहीं, 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक देने की तैयारी के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीए, सीएस, बैंकिंग, रेलवे समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फ्री कोचिंग की व्यवस्था होगी। छत्तीसगढ़ में बनेगा शिमला मनाली के तर्ज पर मॉल रोड बनाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य घोषणाएं भी की गई है।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने के लिए जरूरी प्रयास करने और राजिम कुंभ मेला की तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर इसके आयोजन को भव्य बनाने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री अग्रवाल ने राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाने की बात कही है। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के मेला महोत्सव को बढ़ावा देने के निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि मेला को पर्यटन की तर्ज पर बढ़ावा मिल सके।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पर्यटन के प्रचार-प्रसार और विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि, हम छत्तीसगढ़ में मैनपाट जैसे हिल स्टेशन वाले शहरों में शिमला, मनाली के तर्ज पर मॉलरोड बनाएंगे। सरगुजा के रामगढ़ और चैतुरगढ़ जैसे स्थानों का विकास हिल स्टेशन के रूप में करेंगे, ताकि यहां राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को लुभा सके। अग्रवाल ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, राज्य के सभी पर्यटन स्थलों एवं मेले महोत्सवों के विकास पर विशेष ध्यान दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com