शिक्षा मंत्री के संग आसमान में उड़े मेधावी छात्र
शिक्षा मंत्री के संग आसमान में उड़े मेधावी छात्रRaj Express

शिक्षा मंत्री के संग आसमान में उड़े मेधावी छात्र, हेलीकॉप्टर जॉयराइड का लिया आनंद

Meritorious Students Helicopter Joyride: इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह मौजूद रहे और बच्चों की जिज्ञासा का निवारण किया।
Published on

Meritorious Students Helicopter Joyride: प्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है। इस वर्ष जिन छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है उनको सीएम के हेलीकॉप्टर में सैर कराई जा रही है। इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह मौजूद रहे और बच्चों की जिज्ञासा का निवारण किया। शिक्षामंत्री ने 78 बच्चों को सैर कराई और उनके जिज्ञासु मन में उठे सवालों के जबाब दिए।

इन बच्चों की राइड से दूसरे बच्चे होंगे मोटिवेट :

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (School Education Minister Premsai Singh Tekam) ने कहा, बच्चों का चेहरा देखकर बड़ा आनंद आ रहा था। उनके चेहरे खिले हुए थे, मन में जानने की इच्छा थी। कई सवाल पूछ रहे थे, मैंने उनसे उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री टेकाम ने कहा, ये बच्चे किसी ब्रांड अंबेसडर से कम नहीं है, क्योंकि ये आज राइड करते जा रहे हैं। अपने दोस्तों, अपने परिवार के बच्चों को मोटिवेट करेंगे।

शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा, अच्छे से पढ़े, ताकि उनका सम्मान भी होगा। साथ ही प्रदेश की सरकार उनको आसमान में हेलीकाॅप्टर से घुमाएंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराने का यह दूसरा साल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों से वादा किया था कि जो बच्चे टॉप करेंगे उनको आसमान में उड़ाएंगे। अब टॉपर आसमान में उड़ रहे हैं।

हेलीकॉप्टर राइड को किया एन्जॉय :

10वीं और 12वीं के टाॅपरों को शनिवार हेलीकॉप्टर से जॉयराईड कराई जा रही। हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद 12वीं की मेधावी छात्रा प्रिया नोहरा जिला एमसीबी ने बताया कि बहुत एन्जॉय किया और बहुत मजा आया। रायपुर को आसमान से देखा, बहुत सुंदर है। पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन देखकर अच्छा लगा, हेलीकॉप्टर से फर्स्ट टाइम सैर की हूं। आसमान से शहर खिलौने की तरह दिख रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com