विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से की मुलाकात
विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से की मुलाकातRE

Raipur News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा आज राजधानी रायपुर के नारायणा अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने नवंबर दिसंबर माह में बस्तर इलाके में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से मुलाकात की।
Published on

हाइलाइट्स-

  • गृहमंत्री विजय शर्मा राजधानी रायपुर के नारायणा अस्पताल पहुंचे।

  • विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से की मुलाकात।

  • विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जवानों का हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा आज राजधानी रायपुर के नारायणा अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने नवंबर दिसंबर माह में बस्तर इलाके में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से मुलाकात की। जिसके बाद विजय शर्मा ने उन सभी का हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

बता दें कि, गृह मंत्री विजय शर्मा ने हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 जवान अरविंद एक्का, कुंजाम जोगा, रोशन हिकमी और सुरेश कुमार मिच्छा तथा सीएपीएफ के जवान श्री इंद्रजीत प्रसाद सिंह एवम मणिकांदन का ईलाज चल रहा है।

विजय शर्मा ने कही यह बात:

विजय शर्मा ने इस मौके पर घायल जवानों से बातचीत करते हुए कहा कि, किसी भी प्रकार की सहायता आदि की जरूरत हो तो उनसे सम्पर्क कर सकते है, साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर चर्चा किया। इस अवसर पर आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. सुनील खेमका एवं हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

आपको बता दें कि, नवंबर-दिसंबर माह के दौरान नक्सलियों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। वहीं कई जगहों पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाई थी। इस दौरान नक्सल इलाकों में चुनाव संपन्न कराने भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया था, इस दौरान पोलिंग बूथ और संवेदनशील जगहों पर सर्च के दौरान आईईडी के चपेट में आने से कई जवान घायल हो गए थे। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com