Har Shikhar Tiranga Campaign
Har Shikhar Tiranga CampaignRaj Express

Raipur News: देश के चौदह राष्ट्रीय पर्वतारोही 'हर शिखर तिरंगा अभियान' के तहत पहुंचे छत्तीसगढ़...

Har Shikhar Tiranga Campaign: हर शिखर तिरंगा (एचएसटी) मिशन के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान की टीम मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंची है।
Published on

हाइलाइट्स

  • हर शिखर तिरंगा (एचएसटी) मिशन के तहत छत्तीसगढ़ पहुंचे 14 पर्वतारोही।

  • 6 सितम्बर को गौरलाटा पीक चढ़ने की है तैयारी।

  • टीम का नेतृत्व कर्नल रणवीर सिंह जामवाल कर रहे।

Har Shikhar Tiranga Campaign: रायपुर। भारत के हर राज्य के सबसे ऊंची चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का एक अद्वितीय अभियान चलाया जा रहा है। हर शिखर तिरंगा (एचएसटी) मिशन के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (एनआईएमएएस) की टीम मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंची है। यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में देश के सभी राज्यों में तिरंगे को ले जाने और आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने और भारत की जी-20 अध्यक्षता के उपलक्ष्य में शिखर पर फहराने का एक अभियान है।

आगामी 6 सितंबर बुधवार को टीम गौरलाटा पीक (1225 मीटर (छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा स्थान) पर चढ़ने के लिए तैयारी कर रही है। इस कठिन मिशन में शामिल होने वाली 14 सदस्यों की टीम का नेतृत्व कर्नल रणवीर सिंह जामवाल एसएम, निदेशक एनआईएमएएस कर रहे हैं। कर्नल जामवाल 52 से अधिक सफल अभियानों के अनुभवी हैं और तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले और सात महाद्वीपों के उच्चतम बिंदुओं को छूने वाले सात शिखरों पर चढ़ने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

छत्तीसगढ़ नेतृत्व भिलाई की बेटी डॉ. नम्रता सिंह कर रही है। जिन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पर दो बार 80,000 किलोमीटर की दूरी तय करके पूरे भारत की यात्रा की है। इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीण और शहरी महिलाओं को स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में जागरूक करने के लिए पूरे भारत में 200 से अधिक सेमिनार आयोजित किए हैं। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय महत्व के इस सफल अभियान के लिए पूरा समर्थन व्यक्त किया है।

Har Shikhar Tiranga Campaign
Har Shikhar Tiranga CampaignRE- Raipur

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com