कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट RE

Raipur News: कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर

कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाने के बाद सचिन पायलट का यह पहला दौरा है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर।

  • एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर सचिन पायलट का स्वागत किया जाएगा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाने के बाद सचिन पायलट का यह पहला दौरा है। यही वजह है कि, पार्टी की तरफ से इसे बेहद खास बनाने की तैयारी की गई है। बता दें, एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर पायलट का स्वागत किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज दोपहर 1.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वे सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन जाएंगे। जहां वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक लेंगे। इसके बाद 12 जनवरी को सुबह प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। बता दें, छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं, इनमें से 9 सीटें अभी भाजपा के कब्जे में है। वहीं, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। अब पायलट के कंधों पर सभी 11 सीटों की जिम्मेदारी है।

बताया जा रहा है कि, सचिन पायलट लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने और आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे। एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर पायलट का स्वागत किया जाएगा।इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता शामिल रहेंगे।

बता दें कि, पहली बार प्रभारी बनने के बाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे सचिन पायलट की स्वागत की तैयारी जोर-जोर सेकी जा रही हैं। जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सचिन पायलट के दौरे को लेकर कांग्रेस के जो नेता हैं, उनमें बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें, सचिन पायलट को कुमारी शैलजा की जगह छत्तीसगढ़ के प्रभारी नियुक्त किया गया है।

वहीं, कांग्रेस प्रभारी के दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर पैसा के लेन देन के आरोप लगे थे। अब पायलट पर लेन-देन जैसे आरोप ना लगें, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए हमारी सहानुभूति है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com