BJP Charge Sheet Committee:
BJP Charge Sheet Committee: Raj Express

BJP ने की प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा, अजय चंद्राकर बने समिति के संयोजक

BJP Charge Sheet Committee: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) और महामंत्री ओपी चौधरी (General Secretary OP Chaudhary) समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
Published on

BJP Charge Sheet Committee: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति की घोषणा कर दी है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) ने इसकी सूची जारी कर दी है। BJP की प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र समिति (State Level Charge Sheet Committee of BJP) में प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर को संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय (Former Minister Prem Prakash Pandey) और महामंत्री ओपी चौधरी (General Secretary OP Chaudhary) समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर बनाये गए प्रभारी

इससे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव की जिम्मेदारी ओम प्रकाश माथुर (State in-charge Om Mathur) को दी। माथुर बीते दो सालों से छत्तीसगढ़ में लगातार दौरे कर रहे है, उन्होंने प्रदेश में संगठन की जड़ें गहरी की है। नेता और कार्यकर्ता के बीच की दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही वजह कि, बीजेपी ने ओम प्रकाश माथुर को आगामी विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौपी। माथुर के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Minister Mansukh Mandaviya) सह- चुनाव प्रभारी के रूप में सहयोग करेंगे।

इन नेताओं को दी जिम्मेदारी :

इससे पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी जिसमें सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) को समिति के संयोजक जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) और विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) को राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किया।

कार्यकर्ताओं की बढ़ रही सक्रियता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लगातार समितियों के गठन से बीजेपी की चुनाव की तैयारी का अंदाजा लगाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के मद्देनजर बीजेपी का एक्शन मोड शुरू हो गया है। लगातार इस तरह की घोषणाओं और जिम्मेदारियों से नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com